Wednesday, January 28, 2009

नॉएडा में साईं आस ने रचा दान का इतिहास

25 जनवरी 2009 को नॉएडा के सेक्टर 34 में 'साईं आस संस्था' ने अपना तीसरा वार्षिक उत्सव मनाया। इस आयोजन में स्टार प्लस और एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित धारावाहिक साईबाबा के मुख्य अभिनेता श्री मुकुल नाग ने भी हाजिरी लगाई और श्रीसाईं का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री मुकुल नाग के साथ उनके अभिन्न मित्र श्रद्धा सबूरी समिति रोहिणी से श्री नेपाल सिंह और श्री नरेश मदान जी ने भी बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई। इस अवसर पर साईं आस परिवार के सभी सदस्यों ने तन-मन से बाबा का स्वागत किया और साईं आस के मुख्य सदस्य श्री अलोक मिश्रा और श्रीमती अंजू सिंगला ने बाबा का गुणगान किया। इस अवसर पर श्री अलोक मिश्रा की मधुर आवाज़ में साईं आस प्रस्तुति ऑडियो सीडी 'साईं भजन रस' का विमोचन भी श्री मुकुल नाग जी के द्वारा हुआ।

श्रीसाईं की कृपा भी अनूठी है। श्रीसाईं सत्चरित्र में गोविन्द रघुनाथ दाभोलकर जी ने एक पूरा अध्याय दक्षिणा के मर्म को समझाते हुए लिखा है। बाबा का दक्षिणा लेने का ढंग भी बाबा की अन्य लीलाओ की तरह अनूठा था। किसी-किसी धनवान से तो वो एक पैसा दक्षिणा भी नहीं लेते थे और किसी-किसी से वो उधार लेकर दक्षिणा देने को भी कहते थे। लीला का सार केवल यही है की दक्षिणा देने वाले या लेने वाले को कभी भी नुक्सान नहीं हुआ।

साईं आस संस्था अपने वार्षिक उत्सव के अवसर पर दान को विशेष महत्त्व देती है। पिछले कुछ वर्षो से साईं आस दुर्बल आय वर्ग के बच्चो को निशुल्क पुस्तके और चिकित्सा उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त बाबा के ज़रूरतमंद बच्चो को सिलाई मशीन और चल पाने में असमर्थ लोगो को साइकिल का वितरण कर रही है। इस वर्ष साईं आस के तीसरे वार्षिक उत्सव के अवसर पर साईं आस संस्था से जुड़े धर्मार्थी साईं भक्तो ने चौदह साइकिल और एक सिलाई मशीन का दान किया। इस अवसर पर साईबाबा धारावाहिक के मुख्य अभिनेता श्री मुकुल नाग ने कहा "दान का महत्त्व तो वैसे भी बहुत है और बाबा के श्रीमुख से दान की महिमा जानने के बाद तो लगता है की जीवन का मूल मन्त्र ही दान को बना लेना चाहिए"। इस अवसर पर साईं आस प्रमुख श्री अलोक मिश्रा ने सभी उपस्थित साईं भक्तो, साईं आस के सहयोगियों और श्री मुकुल नाग को धन्यवाद दिया और बाबा से प्रार्थना की के आने वाले समय में साईं आस संस्था को और शक्ति दें की वो बाबा के चरणों में और धार्मिक कार्य कर सकें। -रिपोर्ट: अमित माथुर, गाजियाबाद (saiamit@in.com)

3 comments:

  1. हिन्दुओ की गीता में , मुसलमानों की कुरान में , सरदारों के गुरु ग्रन्थ साहिब में और इसाइओ की बाइबल.में सेब में साईंबाबा हे

    ReplyDelete
  2. साईं बाबा कहते है जो मुझे जिस रूप में देखेगा मैं उसे वैसा ही दिखाई दूंगा

    ReplyDelete
  3. म श्री एडम्स केविन, Aiico बीमा ऋण ऋण कम्पनी को एक प्रतिनिधि हुँ तपाईं व्यापार को लागि व्यक्तिगत ऋण चाहिन्छ? तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण दस्तावेज संग अगाडी बढन adams.credi@gmail.com: हामी तपाईं रुचि हो भने यो इमेल मा हामीलाई सम्पर्क, 3% ब्याज दर मा ऋण दिन

    ReplyDelete