जय साईंराम, श्री साईं ने 1918 में अपना मानव चोला छोड़ दिया था और उसके ठीक 59 साल के बाद पहली बार साईं भक्तो को सिनेमा के स्क्रीन पर श्री सुधीर दलवी जी के रूप में चलते-फिरते-बोलते बाबा नज़र आए सन 1977 में रिलीज़ फ़िल्म 'शिर्डी के साईं बाबा' में। ये एक अद्भुत संयोग है की पिछले लगभग 28 सालो तक बाबा के रूप में दूसरा कोई अभिनेता साईं भक्तो को श्रीसाईं के दिव्य स्वरुप में पसंद नहीं आया। साल 2005 में धार्मिक धारावाहिकों के चिर-परिचित निर्माता-निर्देशक स्व० श्री रामानंद सागर जी ने श्रीसाईंनाथ महाराज के पवन जीवन चरित्र को लेकर एक धारावाहिक प्रस्तुत किया 'साईंबाबा'। 'साईबाबा' धारावाहिक के शुरू होने के बहुत कम समय बाद ही श्रीसाईं ने श्री रामानंद सागर को अपने में विलीन कर लिया मगर धारावाहिक को मिला उनका आशीर्वाद यथावत कायम रहा और धारावाहिक ने अब तक अपने चार वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न किए हैं।
इसी धारावाहिक में साईंबाबा के पवित्र चरित्र को प्रस्तुत करने का कार्य राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय के छात्र रहे श्री मुकुल नाग को सौपा गया। धारावाहिक से अप्रसन्न लोगो ने सोचा होगा की बाबा के रूप में तो आज तक सुधीर दलवी जी के अतिरिक्त साईं भक्तो को कोई पसंद ही नहीं आया, तो अब ये अभिनेता क्या ख़ास कर लेगा? मगर जैसे ही धारावाहिक का प्रसारण शुरू हुआ मुकुलजी धीरे-धीरे साईं भक्तो के मन में अपनी जगह बनाने लगे। इतना ही नहीं श्रीसाईं के रूप में उन्हें दुनिया भर के साईं भक्तो का अपार प्रेम प्राप्त हुआ। मुकुलजी का ऑरकुट पेज, यूंट्यूब पर उनके धारावाहिक के विडियो इस बात के गवाह हैं की उन्हें सारी दुनिया से साईं भक्तो का आशीर्वाद मिल रहा है।
धारावाहिक के अतिरिक्त कुरीतियों और बुराइयों से समाज के परेशान लोगो में श्रीसाईं संदेश का प्रचार करने के लिए मुकुलजी ने श्रीसाईं स्वरुप में मंच पर 'श्रीसाईं संदेश प्रचार' का कार्यक्रम आरम्भ किया। श्रीसाईं के स्वाभाविक भावो और स्वरुप के सबके सामने रखते हुए बाबा के दिव्य संदेशो का प्रचार करना एक अत्यन्त प्रभावी और कारगर उपाय साबित हो रहा है। पिछले वर्ष श्रीसाईं की लीलास्थली शिर्डी गाव से मुकुलजी ने अपने ही निर्देशन में तैयार तीन घंटे के सम्पूर्ण नाटक 'सबका मालिक एक है' का मंचन, श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के सहयोग से किया। इसके बाद इस ध्वनि एवं प्रकाश नाटक 'सबका मालिक एक है' का मंचन भारत के विभिन्न स्थानों पर हो चुका है।
श्रीसाईं कार्य में श्री मुकुल नाग जी के समस्त प्रयासों में आप सभी भक्तजनों एवं साईंप्रेमियो का आशीर्वाद प्राप्त हो यही कामना है। -रिपोर्ट: अमित माथुर
Thursday, January 29, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
म श्री एडम्स केविन, Aiico बीमा ऋण ऋण कम्पनी को एक प्रतिनिधि हुँ तपाईं व्यापार को लागि व्यक्तिगत ऋण चाहिन्छ? तुरुन्तै आफ्नो ऋण स्थानान्तरण दस्तावेज संग अगाडी बढन adams.credi@gmail.com: हामी तपाईं रुचि हो भने यो इमेल मा हामीलाई सम्पर्क, 3% ब्याज दर मा ऋण दिन
ReplyDelete